गिलानी पर NIA का शिकंजा, 14 संपत्तियों की कीमत 150 करोड़

0
164

श्रीनगर – टेरर फंडिंग को लेकर शब्बीर शाह सहित कश्मीर के अन्य अलगाववादी नेताओं पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है। बीते दिनों एनआईए ने सात हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग और इस फंडिंग का आतंकियों की मदद में इस्तेमाल करने के मामले में हिरासत में लिया। अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में हुर्रियत नेताओं पर एनआईए की छापेमारी के बाद टीम ने सैयद अली शाह गिलानी और उनके परिवार के लोगों से जुड़ी 14 संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिसकी कीमत 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये के बीच है।  एनआईए की इस लिस्ट में वह संपत्तियां शामिल है जो हवाला से और बेनामी लेनदेन के जरिए खरीदी गई हैं। इस लिस्ट में शिक्षा संस्थान, आवास और कश्मीर में खेती की जमीन शामिल है। इसके साथ-साथ इस लिस्ट में दिल्ली में भी कई संपत्तियां शामिल है। जो उनके बेटों और बेटियों के नाम हैं।