करनाल – उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने करनाल से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर-1 पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम होने पर एनएसएआई और सोमा कम्पनी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि इन्ही लोगों की वजह से आम जनता का जीवन खतरे में है, यहां तक कि कई लोग सडक़ दुर्घटना में अपनी जान भी गंवा चुके हैं, अगर कार्य प्रणाली में जल्द से जल्द सुधार नहीं किया तो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इतना ही नहीं सोमा कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को भी की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि जब आपके पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंट्री और एग्जिट मार्गों को अलग-अलग करने तथा मरम्मत कार्यों के लिए फंड नहीं है तो जनता से टोल क्यों लेते हो? डीसी ने स्पष्ट किया कि एनएच एआई और सोमा के अधिकारी बताएं कि इन अवैध कटों को कब तक बंद कर दिया जाएगा बताएं l
उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय विकास भवन में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी और जिला सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी की बैठक में सडक़ सुरक्षा को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सोमा कम्पनी के अधिकारियों को कड़े और स्पष्ट शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंट्री और एग्जिट प्वाईटों के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के अंदर-अंदर कंपनी की ओर से क्या-क्या कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे और इस बारे लिखित में दें और जो कम्पनी की एम्बूलेंस गाड़ी है इसकी सूचना और उनका हैल्पलाईन नम्बर ट्रैफिक पुलिस को अवश्य दें।
नगरनिगम आयुक्त ने बताया कि शहरी यातायात को नियमित रूप से संचालन के लिए अनाधिकृत कट लगभग बंद करवा दिए हैं तथा लाईटें भी लगवाई गई हैं। ऑटो रिक् शा को खड़ा करने के लिए पीली लाईन अथवा पार्क करने की लाईन के बिंदुओं की पहचान करके पेंट करवाया गया है। शहर की अंदर की मुख्य सडक़ों, कॉलोनियों में मुख्य स्थानों पर निर्देश पट्टी लगवाई जा चुकी है। उपायुक्त ने नगरनिगम के आयुक्त को निर्देश दिए कि वे कुंजपुरा रोड़ पर भी ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करवाएं l
बैठक में बिजली निगम के कार्यकारी अभियन्ता एस के मक्कड ने बताया कि बिजली के खंभे हटाने की अनुमानित लागत की रिपोर्ट दी जा चुकी है जैसे ही पैसा जमा होगा बिजली के खंभो को हटवा दिया जाएगा। इसी प्रकार मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि गांव ठरी से फफड़ाना तक की सडक़ की मरम्मत कार्य के लिए टैंडर लगवाए जा चुके हैं। इस मौके पर नगरनिगम आयुक्त आदित्य दहिया, एसडीएम योगेश कुमार, घरौंडा की एसडीएम वर्षा खांगवाल, इन्द्री के एसडीएम अश्विनी मलिक,असन्ध के एसडीएम अनुराग ढालिया,नगराधीश डा० सुशील मलिक, डीएसपी राजकुमार,नेशनल हाईवे की ओर से राजीव कुमार, सोमा कम्पनी के सन्नी, ओम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुशील आर्य, जेआर कालड़ा, एलआर चौधरी, संदीप लाठर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।