दूल्हे के नागिन डान्स पर शादी टूटी

0
275

नन्दलाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर मे शादी टूटने का अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ बारात में बज रहे बैण्ड बाजे पर दूल्हे के नागिन डान्स से दूल्हन ने  शादी से इन्कार कर दिया। सोशल मिडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है  की नागिन ड्रांस ने तुड़वाई शादी। । वही  दूल्हे का आरोप है कि उसने अपनी शादी मे डांस करते हुए रूपये लुटाये थे उसने कोई डीजे पर डांस नही किया और न ही दुल्हन ने देखा। यह तो लडकी का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते  उसने दारू पीकर नागिन डांस करने का आरोप लगाते हुए शादी से इंकार कर दिया और उसी दिन उसकी दूसरी जगह शादी करा दी गई। मामला चौक कोतवाली के बिजलीपुरा मोहल्ले में आई बारात का है जहां शराबी दूल्हे के नागिन डांस देखकर वधू ने शादी करने से इंकार कर दिया था। पुलिस की मौजूदगी में पंचायत में भी बात  नहीं सुलझी तो आखिरकार दहेज का सामान वापस कर बारात बिना दुल्हन के लौट गई। 28 जून की रात लगभग 12 बजे वधू के दरवाजे पर बैंडबाजे के साथ बारात पहुंची थी। द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा भी बारातियों के साथ बैंडबाजे पर नागिन डांस करने लगा। इस दौरान उसने डांस कर रहे जनातियों को थप्पड़ भी जड़ दिए। लड़खड़ाते कदमों से डांस करते देख वधू को उसके शराबी होने का अहसास हो गया। जब भांवरें पड़ने की बारी आई तो वधू ने अपने दादा से कह दिया कि वह शादी नहीं करेगी क्योंकि दूल्हा शराबी है। जब दूल्हे के पिता को बताया कि गया कि लड़की ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया है तो बारातियों में खलबली मच गई। शादी की जिद करने पर वधू पक्ष के लोगों ने पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों को बैठाकर बात हुई तो लड़की ने फिर से दो टूक कह दिया कि वह ऐसे शराबी से शादी नहीं करेगी। हालांकि दूल्हे पक्ष के लोग वधू को मनाने की कोशिश करते रहे लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद शादी से पहले तिलक में चढ़ाया गया सामान भी वापस करने के लिए कहा गया। दहेज का पहले से दिया गया सामान वापस होने के बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई। इस बात को लेकर मोहल्ले में काफी चर्चा रही। मौके पर पहुंची पुलिस  दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद मामला शांत करा दिया गया और लड़की द्वारा शादी से इंकार करने पर बाराती बिना दुल्हन के चली गई।