नन्दलाल/ शाहजहाँपुर – यूपी के शाहजहाँपुर में दो पुलिसवाले बुरी तरह से फंस गए। हेलमेट
चेकिंग डयूटी में लगे पुलिसवाले खुद ही बिना हेलमेट मोटरसाईकल चला रहे थे। बिना
हेलमेट के चालान होने से नाराज एक बाइक सवार ने दोनों पुलिसवालों को घेर
लिया। इस दौरान दोनों पुलिसवालों से जब खुद बिना हेल्मेट के कानून तोड़ने
की बात पूछी गए तो दोनों अपनी बगले झांकते नज़र आये। दरअसल इन
दिनों शाहजहांपुर में हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ा
चेकिंग अभियान चला रखा है । लेकिन बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के
खिलाफ कार्रवाई करने वाले खुद यूपी पुलिस के जवान बिना हेलमेट के बाइक
चला रहे हैं । लेकिन जब यह दोनों सिपाही बिना हेलमेट के पब्लिक के हत्थे
चढ़े तो इनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। इसके बाद दोनों पुलिसवाले दुम दबाकर
भागते हुए नजर आए। निश्चित तौर पर बड़ा सवाल यह उठता है कि जब तक वह खुद
कानून का पालन नहीं करेगी तब तक दूसरों को कानून का पाठ कैसे पढा पाएगी।