धरने पर बैठे 15 जेबीटी टीचरों ने करवाया मुंडन

0
187

करनाल –  अपने टर्मिनेशन ऑर्डर को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे जेबीटी टीचरों का धरना प्रदर्शन करनाल में अभी तक जारी है, आज धरने पर बैठे 15 जेबीटी टीचरों ने श्राद्ध  के दिनों में सामूहिक मुंडन करवाया, जेबीटी टीचरों का कहना है कि  लम्बे समय से हम अपने ज्वाइन लेटर को लेकर संघर्ष कर रहे हैं  कई बार प्रशासनिक अधिकारियों  से भी मिले और मुख्यमंत्री से भी मिले हमसे हर बार वादा किया जाता है कि  आपको जल्द ही आपके ज्वाइन लेटर मिल जाएंगे लेकिन बार बार सरकार अपना वादा नही निभाती, अब हम सडकों  पर आ गए हैं  और अब हम सरकार से अपने रोजगार लिए बिना नही जाएंगे बता दे कि  शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त मेरिट सूची  से बाहर हुए नव नियुक्त जे बी टी टीचरों को हटाने के मोखिक आदेश जारी होते ही जेबीटी टीचरों में आक्रोश फैल गया था और लगातार लम्बे समय से अपने टर्मिनेशन को लेकर जेबीटी टीचर अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचने के लिए धरने प्रदर्शन करते आ रहे है l