भाजपा सांसद राजकुमार सैनी पुलिस हिरासत में

0
418

कैथल – भाजपा सांसद राजकुमार सैनी की जनसभा होने से पहले ही कैथल के गांव सेरधा के  जाट समाज के लोगों ने रात में ही कार्यक्रम के टैंट उखाड़ दिए। उन्होंने आयोजकों को चेतावनी दी कि वह सैनी को गांव में घुसने नहीं देंगे। रैली सुबह 11 बजे होनी थी।  पुलिस ने सैनी को हिरासत में लेकर गांव में धारा 144 लगा दी गई है। माहौल तनावपूर्ण होता देख आइजी करनाल रेंज सुभाष यादव भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

सैनी को कैथल पुलिस लाइन में लाया गया है। इससे गुस्साए  भाजपाइयों ने पुलिस लाइन में प्रदर्शन किया, गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

बता दें, गांव सेरधा में आयोजक और जाट समाज के लोग आमने-सामने हो गए। गांव में जमकर हंगामा हुआ। गांव में पहुंची डीसी सुनीता वर्मा और एसपी सुमेर प्रताप सिंह ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए धारा 144 लगाई। डीसी ने फोन पर सांसद राजकुमार सैनी को गांव सेरधा में नहीं पहुंचने का आग्रह किया गया, जिसके बाद वे पुंडरी के विश्राम गृह में रुके और रैली में जाने की बात की । इसके बाद पुलिस ने सैनी को हिरासत में ले लिया। गांव सेरधा में पूरा प्रशासन पहुंचा  हुआ है ।