कैथल – आनर किलिंग की आशंका में पुलिस ने रुकवाया संस्कार

0
179

कैथल –  कैथल जिले के गांव बढ़सीकरी कलां में आनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में नाबालिग की हत्या और अपराध से जुड़े साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में मृतका की मां  व भाई  के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार लडक़ी की हत्या कर आनन-फानन में सुबह गांव स्थित शमशान में दाह संस्कार किया गया। इस बीच पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी मिली और तत्काल डीएसपी रवींद्र सांगवान की अगुवाई में पुलिस टीम गांव पहुंची और इस दौरान शमशान भूमि में चिता में जल रहे नाबालिग लड़की के शव को देखकर पुलिस ने पास के सरकारी स्कूल से पानी डालकर अधजले शव को आग से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक स्थित पीजीआई में भेज दिया।  पुलिस के अनुसार ,मौके पर कोई भी ग्रामीण मौजूद नहीं था l ड्यूटी मजिस्ट्रेट और डाक्टरों के आने के बाद कार्रवाही की गई l आनर किलिंग की आशंका लग रही है l आरोपियों को पकड़ने के बाद ही स्थिति का पता चलेगा

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि पुलिस ने मृतका के माँ और भाई के खिलाफ हत्या और अपराध के सबूत मिटाने के आरोप में केस दर्ज किया है l पुलिस मामले की जाँच कर रही है l