करनाल – जगदगुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी के आश्रम का हुआ शिलान्यास

0
154

करनाल – हरिद्वार मे अब जगद्गुरु श्री स्वामी ब्रह्मानंद जी भूमा का आश्रम स्थापित करने का रास्ता साफ हो गया हैं। आदि सरस्वती महारथी कुरुक्षेत्र पचरंगी झंडे वाले का आश्रम स्थापित करने से पहले हरिद्वार में भूमिपूजन किया गया। इसके बाद आश्रम को बनाने का काम तेज गति से शुरू हो गया। इसका निर्माण हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ से पहले पूर्ण कर दिया जाएगा । साध्वी सुशीला देवी जी अध्यक्षता में महात्मा कृष्णानंद  व अन्य संतों और भक्तों द्वारा पवित्र पावन कुंभ नगरी हरिद्वार में 2021 महाकुंभ से पहले जगद्गुरु श्री स्वामी ब्रह्मानंद मोक्ष धाम आश्रम ट्रस्ट द्वारा गुरु जी के आश्रम निर्माण के लिए जो स्थान चयन किया था।  उस पर पचरंगी ध्वज की स्थापना की गई और गायत्री महायज्ञ द्वारा भूमि पूजन किया गया। करनाल में जानकारी देते हुए प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि सभी गुरु भक्तों ने संत वृंद ने यह संकल्प लिया की 2021 महाकुंभ तक जगद्गुरु श्री स्वामी ब्रह्मानंद जी भूमा आदि सरस्वती महारथी कुरुक्षेत्र पचरंगी झंडे वाले का आश्रम स्थापित कर दिया जाएगा । इस आश्रम निर्माण के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए खर्च आएगा जो गुरु भक्तों से भूमि दान राशि से प्राप्त किया जाएगा। इस  कार्य में मुख्य रूप से भक्त प्रताप जी अरविंद चौधरी जी माता सुशीला देवी सरोज बाला पुष्पा देवी जी भगत हुकम सिंह भगत सेवाराम मास्टर महेंद्र, महेंद्र जी रविंद्र आदि गुरु भक्तों व संगत ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।