नक्सली हमले में शहीद हुए हरियाणा के शहीद राम मेहर को आज उनके पैतृक गांव खेड़ी मान सिंह में अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी

0
386

सुकमा के नक्सली हमले में शहीद हुए हरियाणा के शहीद राम मेहर को आज उनके पैतृक गांव खेड़ी मान सिंह में अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद राम मेहर अमर रहे के जयकारों के बीच राम मेहर का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हुआ। सीआरपीएफ के अधिकारियो ने अपने जवान को श्रद्धांजलि दी और हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री  सरकार की ओर से श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नवीन जिंदल जी की तरफ से विशेष पुष्प चक्र शहीद राममेहर के सम्मान में अर्पित किया गया

-हरियाणा का खेड़ी मान सिंह गाँव आज पूरे देश में शहीद राम मेहर की बदौलत जाना जा रहा है। लम्बे इंतज़ार के बाद आज सुबह जैसे ही राम मेहर का पार्थिव शरीर खेड़ी मान सिंह पहुंचा तो हजारों लोगो ने शहीद राम मेहर अमर रहे के जयकारों के साथ माहौल को गुंजायमान कर दिया। परिजनों ने अश्रुपूर्ण माहौल में अंतिम रस्में पूरी की। शहीद राम मेहर को अंतिम विदाई देने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। सीआरपीएफ के जवानों ने मातमी धुन बजा कर बन्दूकों से फायर कर शहीद को सलामी दी। सीआरपीएफ के आईजी अंतिम सलामी देने के लिए खुद मोके पर मौजूद रहे। सरकार की तरफ से राज्यमंत्री कर्णदेव कम्बोज ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नवीन जिंदल जी की तरफ से शहीद राम मेहर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। श्री जिंदल ने राम मेहर की शहादत पर गहरी संवेदना जताई है। कई विधायक और नेता भी राम मेहर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।