नगरपालिका की बिना अनुमति के दबाये जा रहे अवैध रूप से भूमिगत पाइप

0
187

इंद्री – नियमो ताक पर रख कर एक कम्पनी ने दबाये सड़क के किनारे अपनी कंपनी के भूमिगत  पाइप।  नगरपालिका की बिना अनुमति  के  दबाये जा रहे अवैध रूप से भूमिगत पाइप एक कम्पनी के द्वारा सड़क के किनारे नगरपालिका की टाइल तोड़कर एक कम्पनी के पाइप अवैध रूप से दबाये जा रहे है जिससे की नगरपालिका का  लाखो रुपए का नुक्सान किया जा रहा है। गौरतलब है की हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने घोषणा की थी की सड़क के किनारे टाइल बिछाई जाये। ताकि जाने वालो को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हो। एक निजी कम्पनी ने सड़क के किनारे अपने भूमिगत  पाइप दबा रही है और नगरपालका को लाखो रूपये चुना लगा रही है नगरपालिका कुम्भकर्णी की नींद सो रही है रही। आप को बता दे की शहर में भूमिगत पाइप दबाने से पहले नगरपालिका से अनुमति लेनी होती है  लेकिन एक निजी कम्पनी ने अपने आप को निजी लाभ लेने के लिए नियमो को ताक पर रख कर भूमिगत पाइप दबाने का काम शुरू कर दिया। नगरपलिका सचिव प्रवीण कुमार का कहना है हरियाणा  के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने घोषणा की थी की सड़क के किनारे टाइल बिछाई गयी थी। जो की हमें शिकायत मिली है की शहर में एक निजी कम्पनी टाइल उखाड़कर अपने भूमिगत पाइप दबा रही है ,भूमिगत पाइप दबाने की नगरपालिका से किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गयी है मौके पर जाकर कार्य को रुकवा दिया गया। जो भी नुक्सान हुवा कंपनी से वसूला जायगा।