नगर निगम द्वारा शहर में फोगिंग , बिमारियों से पहले ही एहतियात

0
169

करनाल – मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से करवाई जा रही फोगिंग, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। इस कार्य में निगम की 6 छोटी व 1 बड़ी यानि 7 मशीनें लगी हुई हैं। फोगिंग का कार्य बीती 21 जून से शुरू किया गया था, जो आगामी अक्तूबर तक चलेगा। इसमें शहर के सभी एरिया कवर किए जाएंगे।
नगर निगम की आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज इस संबंध में मास सितंबर 2017 के शैड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर को झंझाडी, उचानी, कैलाश , बसंत विहार तथा मुकरमपुर में फोगिंग की जाएगी। 2 सितंबर को न्यू व ओल्ड रमेश  नगर, सदर बाजार, उपकार कॉलोनी, वकील पुरा, लक्कड़ मार्किट, जीवन नगर व आजाद नगर में फोगिंग करवाई जाएगी। 4 सितंबर को दाहा, मदनपुर, सिरसी व मधुबन कॉम्पलैक्स में, 5 सितंबर को सुभाश कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, न्यायपुरी, राजीव कॉलोनी व कैथल रोड़ पुल का एरिया लिया जाएगा। जबकि 6 सितंबर को हांसी रोड़, चमन गार्डन, संत नगर, कर्मसिंह कॉलोनी व श शक्ति कॉलोनी में फोगिंग की जाएगी।

उन्होने  बताया कि 7 सितंबर को शिव कॉलोनी व शास्त्री कॉलोनी में, 8 सिंतबर को गांधी नगर, शांति नगर गली नम्बर-3, सैदपुरा, जरीफा वीरान, धौलगढ व उचाना में, 9 सितंबर को लवकुश  कॉलोनी, वाल्मिकी बस्ती, न्यू एंड ओल्ड शिवाजी कॉलोनी तथा न्यू एंड ओल्ड बहादुर चंद कॉलोनी में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 11 सितंबर को हकीकत नगर, कुश्ठ कॉलोनी, महावीर कॉलोनी व आनन्द विहार में, 12 सितंबर को श्याम  नगर, प्रीतम नगर, सैक्टर-16, खेड़ा कॉलोनी, नमस्ते चौंक, ऋशि नगर व मंगल कॉलोनी का एरिया फोगिंग में कवर किया जाएगा। 13 सिंतबर को कटाबाग, कम्बोपुरा, सैक्टर-4 व 5 में, 14 सितंबर को दयालपुरा, अनाज मण्डी, अम्बेड़कर नगर, जनकपुरी व इन्दरा कॉलोनी में, 15 सिंतबर को जुण्डला गेट, गोबिंद नगर, बांसो गेट व चांद सराय में, 16 सिंतबर को राम नगर व मदरासी कॉलोनी में, 18 सिंतबर को चार चमन, दयाल सिंह कॉलोनी, वाल्मिकी बस्ती, सैनी कॉलोनी, माता बसंती गामड़ी तथा अशोका कॉलोनी का क्षेत्र फोगिंग के तहत लिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 19 सितंबर को प्रेम नगर, न्यू प्रेम नगर, प्रेम कॉलोनी व ज्योति नगर में, 20 सिंतबर को जेल कॉम्पलैक्स, रतनगढ़, पुलिस लाईन व केन्द्रीय विद्यालय कैम्पस में, 22 सिंतबर को जाटान गेट, सुभाश गेट, अर्जुन गेट, कलंदरी गेट व कर्ण गेट एरिया में, 23 सितंगर को मोती नगर, अशोक नगर, बुटा सिंह कॉलोनी, न्यू हाउसिंग कॉलोनी सैक्टर-13 व सैक्टर-14 में फोगिंग की जाएगी। जबकि 25 सितंबर को फूसगढ़, कर्ण विहार, राजीव पुरम, एम.आई.टी.सी. कॉलोनी व नेहरी कॉलोनी में, 26 सितंबर को सैक्टर-6, विकास नगर व राजीव पुरम की गली नम्बर-1 से 3 तक फोगिंग करवाई जाएगी। शैड्यूल के अनुसार 27 सितंबर को सैक्टर-12, 13 व इसकी एक्सटैनशन  तथा सैक्टर-13 की ओल्उ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में फोगिंग होगी। 28 सितंबर को मॉडल टाउन, सैक्टर-9 तथा सैक्टर-8 पार्ट-2 में, 29 सितंबर को मंगलपुर, छोटी मंगलपुर, बुढ़ाखेड़ा, आर.के. पुरम. पावर हाउस कॉलोनी, अशोका नर्सरी, रणजीत एन्कलेव, शक्तिपुरम व प्रीतमपुरा में तथा 30 सितंबर को सैक्टर-7, 8 व 32, रोड़ कॉलोनी तथा एस.पी. कॉलोनी में फोगिंग की जाएगी।
आयुक्त ने बताया कि फोगिंग शैड्यूल के दौरान प्रतिदिन नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक संबंधित एरिया में जाकर निरीक्षण भी करते हैं। उन्होने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे एहतियात के लिए अपने घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों व वाटर कूलर को समय-समय पर खाली कर उसकी सफाई करते रहें, ताकि उनमें मच्छरों का लारवा पैदा ना हो। इसी प्रकार छत पर रखे गमले, पुराने टायर व खाली पड़े टब इत्यादि में भी पानी इकठ्ठा ना होने दें। इन सावधानियों के चलते मच्छरों व उनसे होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।