करनाल – मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से करवाई जा रही फोगिंग, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। इस कार्य में निगम की 6 छोटी व 1 बड़ी यानि 7 मशीनें लगी हुई हैं। फोगिंग का कार्य बीती 21 जून से शुरू किया गया था, जो आगामी अक्तूबर तक चलेगा। इसमें शहर के सभी एरिया कवर किए जाएंगे।
नगर निगम की आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज इस संबंध में मास सितंबर 2017 के शैड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर को झंझाडी, उचानी, कैलाश , बसंत विहार तथा मुकरमपुर में फोगिंग की जाएगी। 2 सितंबर को न्यू व ओल्ड रमेश नगर, सदर बाजार, उपकार कॉलोनी, वकील पुरा, लक्कड़ मार्किट, जीवन नगर व आजाद नगर में फोगिंग करवाई जाएगी। 4 सितंबर को दाहा, मदनपुर, सिरसी व मधुबन कॉम्पलैक्स में, 5 सितंबर को सुभाश कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, न्यायपुरी, राजीव कॉलोनी व कैथल रोड़ पुल का एरिया लिया जाएगा। जबकि 6 सितंबर को हांसी रोड़, चमन गार्डन, संत नगर, कर्मसिंह कॉलोनी व श शक्ति कॉलोनी में फोगिंग की जाएगी।
उन्होने बताया कि 7 सितंबर को शिव कॉलोनी व शास्त्री कॉलोनी में, 8 सिंतबर को गांधी नगर, शांति नगर गली नम्बर-3, सैदपुरा, जरीफा वीरान, धौलगढ व उचाना में, 9 सितंबर को लवकुश कॉलोनी, वाल्मिकी बस्ती, न्यू एंड ओल्ड शिवाजी कॉलोनी तथा न्यू एंड ओल्ड बहादुर चंद कॉलोनी में फोगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 11 सितंबर को हकीकत नगर, कुश्ठ कॉलोनी, महावीर कॉलोनी व आनन्द विहार में, 12 सितंबर को श्याम नगर, प्रीतम नगर, सैक्टर-16, खेड़ा कॉलोनी, नमस्ते चौंक, ऋशि नगर व मंगल कॉलोनी का एरिया फोगिंग में कवर किया जाएगा। 13 सिंतबर को कटाबाग, कम्बोपुरा, सैक्टर-4 व 5 में, 14 सितंबर को दयालपुरा, अनाज मण्डी, अम्बेड़कर नगर, जनकपुरी व इन्दरा कॉलोनी में, 15 सिंतबर को जुण्डला गेट, गोबिंद नगर, बांसो गेट व चांद सराय में, 16 सिंतबर को राम नगर व मदरासी कॉलोनी में, 18 सिंतबर को चार चमन, दयाल सिंह कॉलोनी, वाल्मिकी बस्ती, सैनी कॉलोनी, माता बसंती गामड़ी तथा अशोका कॉलोनी का क्षेत्र फोगिंग के तहत लिया जाएगा।