किशोर सिंह /देसूरी – देसूरी कस्बे में नाकाबंदी तोड़ भाग रही दो कारों से पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा कुल 185 कि.ग्रा.डोडा पोस्त बरामद किया हैं।
पुलिस ने बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पाली दीपक भार्गव के आदेशानुसार मादक पर्दाथ की रोकथाम व प्रभावी एमवी एक्ट की कार्यवाही के लिए बुधवार सुबह हरिओम आश्रम के पास नाकाबन्दी कर रखी थी। इस दौरान देसूरी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी,हैड कांस्टेबल तेजसिंह,विक्रमसिंह,मूलाराम,किशनगोपाल ने द्ओम आश्रम के पास नाकाबन्दी के दौरान चारभुजा की और से आ रही दो कारे रीट्स जी जे 12 बीएफ3970 व दूसरी डस्टर कर5 आर जे 27 सी बी 4762 को रुकने का इशारा किया। मगर दोनों कारें नाकाबन्दी तोड़ कर भाग गई।पुलिस ने पीछा किया तो इस दरम्यान टोलनाके के बेरियर तोड़ते हुए कारें नारलाई के पास गुड़ा खोबा मार्ग की तरफ पहाड़ी क्षेत्र की ओर भगाकर ले गये। कुछ ही दूरी पर दोनों कारे छोड़कर कार सवार फरार हो गए। डस्टर कार में एक चालक,दो सवार व रिट्स कार में चालक देखा गया था।
मौके पर पुलिस ने कारों की तलाशी ली तो एक डस्टर कार में अवैध 132 किलो व रिट्स कार में 53 किलो डोडा पोस्त से भरे बोरे मिले। कार में तीन अन्य कारों की भी नम्बर प्लेटें मिली हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश जारी है। देसूरी पुलिस ने एनडीपीएस में प्रकरण दर्जकर जांच सादड़ी एसएचओ हरचंद देवासी को सुपर्द की हैं।