नागौर – टॉयलेट में कैमरा, मामले में ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला

0
209

नागौर – नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के गाजू गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के टॉयलेट में कैमरा के मामले ने आज तूल पकड़ लिया l  शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर दी l

ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी की सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के कोशिश की l  कई घंटे समझाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की बात मानी l पुलिस ने ग्रामीणों को पांच दिन में आरोपी महेंद्र चौकीदार को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है l  वहीं लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि पांच दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर इलाके के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे l

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को गांव के एक युवक ने विद्यालय परिसर में बने छात्राओं के टॉयलेट की दीवार में छेद कर दिया l जब छात्राएं टॉयलेट के अंदर गई तो वहां टाइल टूटी पड़ी मिली l छात्राओं ने वापस आकर विद्यालय स्टाफ को इस बारे में बताया जिस पर स्टाफ ने टॉयलेट को बंद करवा दिया l इसी दौरान गांव का महेंद्र चौकीदार वहां आया और टॉयलेट के पास जाने लगा जिसकी सूचना बच्चों ने विद्यालय स्टाफ को दी l

उसने साथी छात्राओं को इस बारे में बताया l  खबर आग की तरह फैली और पूरे इलाके में गर्ल्स टॉयलेट में कैमरा लगा होने की खबर से लोग सकते में आ गए l मामले के तूल पकड़ते ही चौकीदार अपना मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गया l