नीलोखेडी – नीलोखेडी को स्वच्छ बनाने और लोगों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए अभियान चलाया जायेगा। इस उद्देश्य को लेकर शनिवार को नीलोखेडी के पोल्ट्री एरिया स्थित संत रविदास मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने की। बैठक में नीलोखेडी के सभी वर्गों के लोगों ने शिरकत करते हुए सप्ताह के प्रत्येक रविवार को वार्ड वाइज स्वच्छता अभियान चलने का निर्णय लिया। अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक स्वच्छता क्रांति मंच भी बनाया गया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत इस रविवार को वार्ड नम्बर एक से की जाएगी, जिसमें वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया जायेगा और जनता से स्वच्छता की अपील की जाएगी। इसके अलावा मौके पर ही गंदगी सम्बन्धी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।
बैठक में युवाओं से अपील करते हुए सुभाष चंद्र ने कहा की स्वच्छता हम सबका जन्म सिद्ध अधिकार है और जिस देश के नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हैं वहां कभी बीमारी नहीं आ सकती। उन्होंने कहा की नीलोखेडी में स्वच्छता सिपाहियों की ये टीम हर वार्ड में जाकर लोगों को साफ़ सफाई के प्रति सचेत करेगी। उन्हें उम्मीद है की इन्हें देखकर नीलोखेडी का हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझेगा और ये काफिला दिनों दिन बढ़ता जायेगा। उन्होंने कहा की अब समय आ गया है कि हम नीलोखेडी वासी अपनी मातृभूमि को स्वच्छ बनाने का प्रण करें। उन्होंने स्पष्ट किया की साफ़-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। हमें अब यह नजरिया बदलना होगा और अपनी पुरानी आदतों को बदलना होगा , यह मुश्किल काम है लेकिन दृढ संकल्प से इसे संभव बनाया जा सकता है। बैठक में कार्यकारी उपाध्यक्ष ने नीलोखेडी को स्वच्छ बनाने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि ना मैं गंदगी करूंगा और ना ही गंदगी करने दूंगा।
इस मौके पर अमित कुमार , सुभाष , संजीव चौहान , पंकज शर्मा , अनुराग , मनीष कुमार , प्रवीण , शीशपाल , नरेश , सुरेश कुमार , नवीन , सोमपाल , सुरेन्द्र सिंह , बलकार सिंह , प्रीतम , अनुज , भीम सिंह व जोगेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।