राजस्थान में मिला 11.48 टन सोने का बड़ा भंडार

0
326

जयपुर (Agency)  – देश के भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआई) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है l क्षेत्रफल के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान के बांसवाड़ा जिल में सोने के एक बड़े भंडार की जानकारी मिली है l माना जा रहा है कि यह देश की बड़ी सोने की खान में से एक है l भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने दावा किया है कि राजस्थान के बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में 11.48 करोड़ टन के सोने के भंडार का पता लगाया जा चुका है। विभाग के महानिदेशक एन. कुटुंबा राव ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। राजस्थान में सोने की खोज में नई संभावनाएं सामने आई हैं। उदयपुर और बांसवाड़ा जिलों के भूकिया डगोचा में सोने के भंडार मिले हैं।