राजिंदर / नीलोखेड़ी – दिल्ली अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन चुके हैं l नीलोखेड़ी में पुराना बुटाना थाने के सामने अम्बाला की ओर जाने वाले जीटी रोड पर काफी दिनों से हुए गड्ढे ना तो सड़क निर्माण करने वाली कंपनी या पेट्रोलिंग पार्टी को दिखाई दे रहे हैं और ना ही कोई प्रशासनिक नजर उन पर पड़ी है l सड़क के बीचों बीच में गड्ढे अब तक ना जाने कितने लोगों की जान के लिए मुसीबत बन चुके हैं l
स्पीड पर आ रही गाड़ी को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते , जैसे ही गाड़ी पास आती है और इन पर नज़र पड़ती है तो उससे बचने के लिए एकदम मोड़ना भी बेहद अपने और दूसरों के लिए खतरनाक है l पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि वह कई बार कंपनी के अधिकारी को कह चुके हैं लेकिन असर नहीं होता l अब असर कैसे होगा यह तो अधिकारी ही जानें लेकिन ना जाने कितने लोगों की मौत का कारण यह गड्ढे बन चुके हैं आज 1 घंटे में इस जगह पर तीन दुर्घटनाएं हुई जिनमें एक बाइक चालक को सिर में चोट लगी जबकि एक कार क्षतिग्रस्त हो गई इस बारे में वाहन चालकों का गुस्सा भी साफ दिखाई दे रहा है वहीं पुलिस अपनी बेबसी औऱ सोमा कम्पनी की लापरवाही खुद बया कर रही है यहां पर अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी चंद्रशेखर का कहना है सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के कानों पर लाख मिन्नतें करने के बावजूद जूं नहीं रेंगती जिसका खामियाजा बेकसूर वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है जो इन गड्ढों में दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं l