पानीपत – एक्सपोर्ट व्यापारी ने सुपरवाइजर को गोली मारकर की हत्या

0
170

सुमित / पानीपत – पानीपत ओम टेक्सटाइल फैक्ट्री में देर रात एक्सपोर्ट व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुपरवाइजर की हत्या कर दी। दोनों खास दोस्त थे। रविवार होने के कारण दोपहर दो बजे फैक्ट्री में काम बंद हो गया था। ढाई बजे से फैक्ट्री की छत पर दोनों शराब पी रहे थे। रात को लेनदेन पर दोनों का विवाद हुआ, इस पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया।इसके बाद आरोपी मौके पर पिस्टल फेंककर छोटा भाई के साथ फरार हो गया

24 साल के कमलपुरी ओम टेक्सटाइल में करीब एक साल से सुपरवाइजर की नौकरी कर रहा था।संदीप और उसका छोटा भाई कमल उससे फैक्ट्री के माल लेने, माल पहुंचाने और बैंक आदि के काम करवाते थे। संदीप और कमलपुरी खास दोस्त थे। घरवालों ने बताया कि कमलपुरी सुबह फैक्ट्री में काम पर गया था। इसके बाद शाम को लौटकर नहीं आया। परिवारवाले कमल पुरी को ढूंढने फैक्ट्री में पहुंचे तो आरोपी बड़े भाई संदीप को भगाकर ले जा रहा था। घरवालों ने छत पर जाकर देखा तो कमलपुरी मृत पड़ा था।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर डीएसपी संदीप मलिक, एसएचओ नरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज सुरेंद्र मौके पर पहुंच गए।  कमलपुरी के भाई कुश के बयान पर पुलिस ने संदीप और कमल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी संदीप अपनी लाइसेंसी पिस्टल हमेशा साथ लेकर चलता था और  हर छोटी छोटी बात को लेकर पिस्टल तान देता था