पानीपत – हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जीता ऐतिहासिक गोल्ड

0
294

पानीपत –  भारत के जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक एथलीट) नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए इतिहास रच दिया। भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार नीरज चोपड़ा के रूप में किसी एथलीट ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है और देश का दुनिया में नाम कर दिया है । इस खेल में नीरज से पहले किसी भी एथलीट ने ये कामयाबी हासिल नहीं की थी। उन्होंने देश के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास दर्ज किया है l  इसके अलावा वह भारत की तरफ से ओलंपिक इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं । उनसे पहले शूटर अभिनव बिंद्रा ने ये कमाल 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीतकर किया था तब बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में ये मुकाम पाने वाले भारत के पहले निशानेबाज बने थे l

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज चोपड़ा को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी साथ ही एक पंचकूला में एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि जिसका इंचार्ज नीरज चोपड़ा को बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के छोरे ने टोक्यो ओलंपिक में भाले वाला लट्ठ गाड़ दिया l

टोक्यो ओलंपिक में भारत को भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है। ओलंपिक खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है और भारत ने गोल्ड मेडल से अपना खाता खोला है और ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। पानीपत के खंदरा गांव में आज ख़ुशी का माहौल है पूरा परिवार पूरा गांव ख़ुशी से झूम उठा है क्योंकि उनके बेटे ने इतिहास रच दिया है l