रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – पहाड़ो में कुलदेवी के रूप में पूजनीय नंदा सुनंदा महोत्सव का आज नैनीताल मे रंगारंग शुभारम्भ हो गया है। नैनीताल में 115 सालों से आयोजित नंदा महोत्सव का शुभारम्भ नैनीताल विधायक संजीव आर्या ने किया है। राम सेवक सभा में आयोजित उद्घाटन समारोह में नैनीताल के राम सेवक सभा प्रांगण में हजारों की सँख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान लोक कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । आज से शुरु ये महोत्सव 19 सितंबर तक चलेगा। 19 सितंबर को चन्द्रवंशीय राजाओं की कुलदेवी को कैलाश विदा किया जायेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर आये विधायक नैनीताल ने कहा कि राज्य सरकार मेले के आयोजन में पूरी मदद करेगी ताकि ये मेला देश ही नहीं दुनिया में अपनी पहचान दे सके। वहीं इस बार जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस मेले को लेकर डीएम नैनीताल ने सुरक्षा को लेकर भी खास प्रबंध किये है। पूरे मेला परिसर की सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी। आज रामसेवक सभा का दल कदली वृक्ष लेने रवाना हो गया है कल नगर भ्रमण के बाद मूर्ति निर्माण किया जायेगा।