नैनीताल के युवाओं की स्वच्छ्ता के लिए एक अनूठी पहल

0
139
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल  – पर्यावरण आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां के लिये चिन्ता है,हिमालय को बचाने के साथ हिमालय जोन को प्लास्टिक फ्री जोन बनाये जाने के संकल्प लिया जा रहा है,मगर नैनीताल के कुछ युवाओं ने पिछले एक साल से ऐसी ही मुहिम छेड़ रखी है जिससे ना सिर्फ जंगलों को प्लास्टिक से मुक्त किया जा रहा है बल्कि शहर और देश को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया जा रहा है।
मनोज जगाती सदस्य स्वच्छता अभियान ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए नैनीताल के इन युवाओं ने संकल्प लिया है, 2017 से शुरू इस मिशन के दौरान इन युवाओं ने अब तक जंगलों और शहर से करीब 3 हजार से ज्यादा कट्टे कूड़े को निकाल कर उसका निस्तारण किया है। युवा घर से निकलकर जंगलों ने फैले कूड़े और शराब की बोतलों व प्लास्टिक को एकत्र करते हैं जिसको वो जंगल से बाहर ला रहे हैं । सफाई मिशन के दौरान अब तक 1800 कट्टे शराब की बोतलों को जंगल से हटाने आए साथ ही जंगली जीवों के लिए खतरा बना बिखरा प्लास्टिक भी दूर किया है। हालाकिं अभी भी इन युवाओं का हौंसला कम नहीं हुआ है।
दरअसल नैनीताल के ये युवा हर रविवार को इस तरह का अभियान चलते है,साथ ही आफिस कालेज की छुट्टी के बाद भी इसी तरह से जंगलों से कूड़ा निकालते है । इस दौरान नैनीताल के आसपास पर्यटन स्थलों से शराब और प्लास्टिक को उस स्थान से दूर करते है। पंगूट,हनुमानगढी,बारपत्थर और आस पर से कूड़े को डम्पिंग जोन तक पहुंचाते है। कई बार तो कुछ लोगों द्वारा इनको कबाड़ी कहकर इन युवाओं के हौंसले को तोड़ने तक का भी प्रयास किया मगर इनके कांरवें में युवा जुड़ते चले गये।
बहरहाल देश में उस वक्त जब कोई अभियान चलाया जाता है उस वक्त फोटों खिंचवाकर सोशल मिडिया में प्रचारित करने वालों की देश में कोई कमी नहीं होती और साल भर फिर उनको सफाई से दूर दूर तक कोई नाता नहीं होता मगर नैनीताल के इन युवाओं ने जो बीड़ा उठाया है वो वाकई काबिले तारिफ है जरुरत है तो बस इन युवाओं का हौंसला बढाने के साथ इनको मदद करने की।