कुल्लू – सांप व इन्सान दोनों को बचाने का काम करता है सोनू ठाकुर

0
872

कौशल/कुल्लू –  यह स्वभाविक है कि सांप व इन्सान मे कभी न बनने वाला रिश्ता है। सांप काटने से परहेज नहीं करता और इन्सान उसे मारने से परहेज नहीं करता है। एक तरह से दोनों का ही स्वभाव एक दूसरे से अलग है। लेकिन कुल्लू जिला के भुंतर में एक शख्स ऐसा भी है जो सांपों से प्यार करता है और सांप भी उसको देखते ही उसके पावं में लोटने लगते हैं। यही नहीं बल्कि दोनों की एक दूसरे की सुगंध से एक दूसरे की ओर खींचे चले आते हैं। यही वजह है कि आज तक सांप ने कभी उसे डसा नहीं है। यह शख्स और कोई नहीं बल्कि भुंतर से सटे खोखन गांव का युवा सोनू ठाकुर हैं। जिसने बचपन से ही सांपों के साथ खेलना शुरू कर दिया था और आज स्थिति यह है कि सोनू ठाकुर लगभग रोजाना एक सांप पकड लेता है। सोनू ठाकुर ने अपने होशोहवास में आज तक एक भी सांप को मारा नहीं है बल्कि पकड़ कर उनको सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है। सोनू ठाकुर के पिता पैने राम ठाकुर व माता जयवंती ठाकुर बताते हैं कि उसे बचपन से ही सांपों को पकड़ कर उनके साथ खेलने का शौक था जबकि वह आज भी उसके इस काम से भयभीत रहते हैं और कई बार उसे इस काम को करने के लिये मना भी किया लेकिन इसके बावजूद भी सोनू ठाकुर को सांपों के साथ खेलने का ऐसा जनून सवार है कि कोई भी अगर उसे अपने घर या दुकान मेें सांप होने की जानकारी देता है तो वह तुरंत उसे पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिये लालायित रहता है। सोनू ठाकुर का कहना है कि वह पिछले 15 सालों से इस कार्य को करता आ रहा है और उसे तब बेहद ही खुशी की अनुभुति होती है जब वह सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ता है। सोनू के मुताबिक अभी तक उसने 337 सांपों को जीवनदान दिया है और सुरक्षित स्थान पर छोड़ता है। उसका मानना है कि सांप तब तक इन्सान को नहीं काटता है जब तक उसे छेड़ा न जाये। चूंकि सांप भी इसी धरती का प्राणी है और उसे भी अपने आने जाने के लिये धरती का ही प्रयोग करना है ऐसे में सांप को मारना भी एक अपराध से कम नहीं है। अपने जीवनकाल में 337 सांप पकड़ने वाला सोनू इसकाम को निशुल्क करता है और उसका कहना है कि सरकार को कुल्लू जिला या प्रदेश में कहीं भी स्नेक पार्क स्थापित करना चाहिये ताकि उनके द्वारा पकड़े जाने वाले विभिन्न प्रजाती के सांपों को वहां सुरक्षित रखा जा सके और लोग भी सांपों के डर से किसी हद तक भयमुक्त हो सकें। सोनू ठाकुर ने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह सांप मिलने पर उसे मारने के बजाय सुरक्षित रास्ता देकर घर से दूर करें। ताकि उसकी जान भी सुरक्षित रह सके।