नैनीताल – गंगा प्रदूषण पर हाईकोर्ट सख्त

0
118

कान्तापाल/ नैनीताल – हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा में लगातार बढ रहे प्रदूषण और गंगा में जा रही सीवरेज के मामले में हाईकोर्ट सख्त हो गया है, हाईकोर्ट की एकलपीठ ने गंगा नदी में हो रही गंदगी के मामले में केन्द्र सरकार समेत उत्तराखंड के मुख्य सचिव सहित उत्तराखंड प्रदू षण नियंत्रक बोर्ड, निर्देश नमामी गंगे समेंत हरिद्धार और देहरादून के डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी कर 2 मई तक जवाब पेश करने के आदेश दिए है।
आपको बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश अलोक सिह ने गंगा मे बढ रहे सीवरेज और गंदगी के मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए केन्द्र और राज्य सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा की सफाई के लिए कई कमेटीयो का गठन करा गया है जिसके बाद भी गंगा नदी में गदगी और प्रदुषण बढ रहा है और इसको रोकने के संबधित विभाग और अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है, जबकी पुर्व में भी गंगा की सफाई को लेकर कोर्ट द्वारा आदेश दिए गए थे जिसका पालन नही किया जा रहा है, मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट की एकलपीठ ने केन्द्र और राज्य सरकार समेत प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सहित चैयरमैन उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड, निर्देश नमामी गंगे समेंत हरिद्वार और देहरादून के डीएम और एसएसपी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए है। मामले की अगली सुनवाई 2 मई को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में होगी।