नैनीताल जिलाधिकारी ने की एक अनोखी पहल

0
142

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने आज “मेरे खिलौने हमारे खिलौने  – मेरी किताबे सबकी किताबे साथी हाथ बढाना” नाम से एक नई पहल की शुरूआत की है। जिसमें गरीब तबके के छोटे बच्चे जिन्हे खेलने के लिए खिलौने और पढ़ने के लिए किताबें  उपलब्ध नहीं  हो पाती उन बच्चों  के लिए स्वयं सेवक संस्थाओ के माध्यम से घर घर  जाकर खिलौने और किताबें  एकत्रित कर बच्चों  को उनकी पंसद के खिलौने पर किताबें  वितरित की। जिन्हे पाकर बच्चे गदगद हो गए।
जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने छोटे बच्चो को गोद में उठाकर उनकी पसंद की चीजें उन्हे दी। जिलाधिकारी ने कहा इस तरह की पहल हम सबको करनी चाहिए ताकि नौनिहालों  को खुशियां  प्रदान की जा सकें । जिलाधिकारी ने सामर्थ्यवान  लोगों  और बच्चों  से अपील की है इसमें  भागीदारी कर कमजोर तबके के बच्चों  के साथ खुशियां  बांटे। उन्होने कहा इस तरह के और भी कार्यक्रम गाॅव के आगनवाड़ी  के विघालयों  में चलाए जाएंगे ताकि वहां  के बच्चों  की आवश्यकताओं  को ध्यान  में रखकर उनकी  जरूरतें  पूरी की जा सकें ।