रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – पर्यटन दिवस पर आज प्रातः 8:30 बजे पन्त पार्क मल्लीताल से टिफिन टाॅप तक जाने वाले ट्रेकिंग दल को अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। ट्रैकिंग दल ने बारा पत्थर, लैण्ड्स एण्ड होते हुए टिफिन टाॅप तक ट्रैकिंग करके शेरवुड, अयारपाटा होते हुए 7 किमी की यात्रा कर डीएसए मैदान पहुॅचा जहाॅ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में काम के मानसिक तनाव, भागदौड़ भरी जिन्दगी में पर्यटन एवं घूमने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थानों पर घूमने से जहाॅ मन प्रफुल्लित होता है और मानसिक तनाव से आजादी मिलती है। यह खुशियों के पलों को वापस लाने में बहुत मदद करता है। पर्यटन राज्य व देश के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक सौन्दर्य, वन सम्पदा एवं वन्य जीवों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए पर्यटन और उसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक है। ट्रैकिंग दल का संचालन केएमवीएन के एडवेन्चर मेनेजर गिरिधर सिंह मनराल ने किया। ट्रैकिंग दल द्वारा रास्ते में सफाई अभियान भी चलाया गया।