कुल्लू (हि०प्र०) – अटल के सपने ने बचाई सैंकड़ो लोगो की जान: राम सिंह

0
163
रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के सपने ने आज आपात स्थिति में सैंकड़ों लोगो को राहत दी है और लाहौल घाटी में बर्फबारी में फंसे सैंकड़ो लोगो को रोहतांग टनल के माध्यम से मनाली पहुंचाया गया है। कुल्लू में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के महामंत्री राम सिंह ने कहा कि आज रोहतांग टनल बर्फबारी में फंसे लोगों के लिए वरदान सावित हुई है और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि 3 दिनों में हुई भारी बारिश व बर्फबारी ने कुल्लू व लाहौल स्पीति का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है और प्रदेश सरकार लोगो को राहत देने में लगी हुई है। अभी तक सैंकड़ो लोगो को हवाई व रोहतांग टनल के माध्यम से सुरक्षित मनाली व कुल्लू पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही शिमला में भाजपा की कटी समिति की बैठक सम्पन्न हुई है और अब प्रदेश में जगह जगह बैठकें की जा रही हैं और बैठकों में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे चर्चा की जा रही है। प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से प्रदेश की चारों सीटों पर कब्जा करेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से देश के 22 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं और प्रदेश में जनमंच के माध्यम से 10 हजार से ज्यादा लोगों को समस्याओं का निपटारा हुआ है। इस दौरान जिला भाजपा मिडिया प्रभारी कुलदीप नैयर, महामंत्री शेलेन्द्र बहल, पूर्व पार्षद जीएस बब्बू व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विकास शर्मा मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन : कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा प्रदेश महामंत्री राम सिंह।