कुल्लू (हि०प्र०) – तीसरे दिन वायु सेना के हैलीकाप्टरों ने 70 लोगों को रेस्क्यू कर कुल्लू पहुंचाया

0
171

रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू – लाहौल-स्पिति जिले में भारी बर्फबारी के कारण फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा भारतीय वायु सेना की मदद से चलाए गए रेस्क्यू आपरेशन के तीसरे दिन भी दर्जनों लोगों को वायु सेना के हैलीकाप्टरों के माध्यम से कुल्लू पहुंचाया गया। वीरवार शाम पांच बजे तक देश-विदेश के पर्यटकों सहित कुल 99 लोगों को कुल्लू पहुंचाया जा चुका है। इनमें 18 विदेशी पर्यटक और 81 भारतीय पर्यटक या आम लोग शामिल हैं।

आपरेशन के पहले दिन 25 सितंबर को 5, 26 सितंबर को 31 और 27 सितंबर को 63 लोगों को वायु सेना के हैलीकाप्टरों के माध्यम से निकाला गया है। जिलाधीश यूनुस ने बताया कि कुल्लू पहुंचाए गए लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। सामान्य रूप से स्वस्थ लोगों को अस्पताल से तुरंत छुट्टी दी जा रही है और उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। शाम को हैलीकाप्टर से एक बच्चे समेत 7 और लोग पहुंचाए । वीरवार शाम को वायु सेना के एक और हैलीकाप्टर ने उड़ान भरते हुए करीब पौने छह बजे एक बच्चे सहित कुल 7 लोगों को कुल्लू पहुंचाया। इस प्रकार वायु सेना के हैलीकाप्टरों के माध्यम से कुल्लू पहुंचाए गए , लोगों की कुल संख्या 106 हो गई है। इनमें से 70 लोग वीरवार को ही सुरक्षित निकाले गए हैं।