नैनीताल – नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन

0
614

रिपोर्ट –  कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा अपनी गोल्डन जुबली कार्यक्रम का आयोजन  29 सितंबर से 30 सितंबर को किया जा रहा है। नवयुवक को पर्वतारोहण शीलारोहण व फोटोग्राफी के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए वर्ष 1968 में नैनीताल पर्वतारोहण क्लब की नींव रखी गई थी। जिसके द्वारा तकरीबन 40000 से अधिक बच्चों अब तक रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही आपदा निपटने के लिए पुलिस व अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दता रहा है क्लब की स्वर्ण जयंती समारोह उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजीव शर्मा द्वारा किया जाएगा जिसमें विश्व विख्यात छायाकार द्वारा खींची फोटोग्राफ पर्वतारोहण से संबंधित स्लाइड शो का प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के बच्चे देश के प्रसिद्ध पर्वतारोही  जैसे लवराज धर्मसत्तू  चंद्रप्रभा एतवार  सुमन कुटिया तुशी साह आदि से रुबरु होंगे और उनके अनुभव को साझा करेंगे जिससे नवयुवकों का  पर्वतारोहण शीलारोहण व फोटोग्राफी के प्रति रुझान बढेगा।