नैनीताल – अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा खतरनाक चट्टानों पर आपदा ट्रेनिंग दी गई

0
155
रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल के बारह पत्थर की खतरनाक चट्टानों पर जिंदगी दांव पर लगाकर उतरने और चढ़ने की ये तस्वीरें जो आप देख रहे हैं वो कोई आम इंसान नहीं हैं, बल्कि ये सब डाक्टर और इंजीनियर हैं जिन्हें आपदा के समय विपरीत परिस्थितियों में काम करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  नैनीताल की उत्तराखंड प्रशासनिक अकेडमी द्वारा संचालित सेवा प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत साहसिक खेलों और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जाती है। माना जाता है की ये सीख इनके भविष्य की सेवाओं में काम आएगी। प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने उन्हें सिखाया कि आपदा के दौरान कैसे काम करते हुए स्वयं और लोगों को किस तरह से सहायता पहुंचाई जा सकती है। अब वे कोशिश करके सीखा हुआ काम फील्ड में करेंगे । प्रशिक्षण ले रहे डाक्टर दीपिका और इंजीनियर दिग्विजय ने कहा है कि यहाँ तो आपदाएं आती रहती हैं और जब हम कहीं फसेंगे तो अपने साथ दूसरों को भी बचाएंगे। उन्होंने ये भी कहा की जिसे भी सरकारी जिम्मेदारी दी जाती है उन्हें ट्रेनिंग कराई जानी चाहिए।
प्रशासनिक अकेडमी के अपर निदेशक विनोद गिरी गोस्वामी ने बताया की सभी प्रशिक्षुओं ने सारी एक्सरसाइज सही से पूरी की और सभी बहुत उत्साहित थे। उन्होंने कहा की ये सभी के लिए एक अलग अनुभव था और इन्हें फील्ड के लिए बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।