रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – मैदानों की गर्मी से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है । दीवाली की छुट्टियों में दिल्ली और आसपास के 30 डिग्री तापमान से नैनीताल के 13 डिग्री तापमान में पहुंचे पर्यटक ठंड से बचने के लिए अपने बच्चों और अपने लिए गर्म कपड़े खरीद रहे हैं । गर्म कपड़ों की अच्छी बिक्री से व्यापारियों की बांछे खिली हुई हैं ।
दीवाली के बाद शनिवार और रविवार का लम्बा वीक एन्ड पड़ने के कारण नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लग गया । दिल्ली में इन दिनों 30 डिग्री तापमान चल रहा है, जबकी इसके विपरीत नैनीताल में न्यूनतम 13 डिग्री तापमान ने पर्यटकों को गर्म वुलेन कपड़े खरीदने के लिए मजबूर कर रहा है । तापमान की गिरावट के चलते स्थानीय लोगों ने तो पहले से ही गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया था । लेकिन सौंदर्य का आनंद लेने नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को एकाएक ठंड का सामना करना पड़ गया। उनके नन्हें मुन्नों को भी ठंड ने परेशान कर दिया । इससे बचने के लिए पर्यटक गरम कपड़ों की दुकान पहुंचे और गरम कपड़े खरीदने लगे । उन्होंने बताया कि बच्चे के लिए मफलर, टोपी, कंटोपी, जैकेट, स्वेटर, ऊनी जुराब, दस्ताने आदि खरीदे हैं और ठंड से बचाया । पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने नैनीताल में इतना ठंडा होने का अनुमान नहीं किया था । यहां आकर ठंड महसूस हुई तो गर्म कपड़े खरीदने पड़ रहे है। अब आनंद आ रहा है और अपना ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं ।
लंबे समय से पर्यटकों के अभाव में ऑफ सीजन मार झेल रहे शहर के व्यापारियों को ठंड के कारण अच्छा व्यापार मिल रहा है । उन्होंने बताया की पर्यटकों की मांग के अनुसार वो फैशनेबल गर्म कपड़े लाए हैं । यहां बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक के सभी लोगों कपड़े बेचे जा रहे हैं।