नैनीताल – पीसी मानसून मैराथन में देश भर के 800 से अधिक धावक प्रतिभाग करेंगे

0
162

रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल –  नैनीताल मे आयोजित होने वाली 9वीं मानसून मैराथन इन बार 26 अगस्त को होगी, जिसमें जिसमें देश भर के करीब 800 से अधिक धावक प्रतिभाग करेंगे, इस बार मैराथन में केनिया, नेपाल, भूटान समेत कई देशो के धावक भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगे हर साल आयोजित होने वाले मैराथन के लिए आयोजन समिति ने सभी पूरी तैयारी कर ली है। 25 अगस्त को मांउटेन बाइकिंग प्रतियोगिता और 26 अगस्त को मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी साथ ही प्रतियोगीता को पारर्दशी बनाने के लिए डिजीटल चिप लगाई जाएगी ताकि रेस खत्म होते समय किसी धावक को स्वयं ही टाइमिंग पता चल सके।

हरीश तिवारी, एथलीट  ने बताया , मैराथन में को अलग अलग वर्गो में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 1 लाख का नकद पुरूस्कार दिया जाएगा,इस बार मानसून मैराथन रन फार नैनीताल थीम पर आयोजित की जा रही है जिससे पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही नैनीताल को अंतराष्ट्रीय पहचान मिलेगी इस बार मैराथन में कई बड़े चेहरे भी प्रतिभाग कर रहे हैं l