कान्तापाल/ नैनीताल – देश के तराई में गर्मी बढ़ने लगी है और वीकेंड के चलते मैदानों में रहने वाले लोग पहाड़ों में ठन्डे मौसम का आनंद लेने के लिए पहुँच रहे हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनो वीकेंड की छुट्टियों में सुकून के पल बिताने पर्यटक नैनीताल आने लगे हैं पार्किंग वाहनो से पूरी तरह से भरी है तो वही नैनीताल के होटलों के कमरे पूरी तरह से पैक चल रहे हैं। मैदानों में गर्मी के चलते पर्यटक नैनीताल का रुख कर रहे हैं। पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की चहल कदमी देखी जा सकती है। पर्यटकों से गुलजार सरोवर नगरी अपने पूरे यौवन पर है । यहाँ का कूल मौसम पर्यटकों को सुकून की अनुभूति दे रहा है । यहां पहुचे पर्यटक यहां का मौसम और नैनीझील में नौकाविहार का लुफ्त उठा रहे है। वही यहां नाव व्यवसाय से जुड़े नाविकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।