रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – प्रदेश की भाजपा सरकार की सदबुद्धि के लिये आज पूरे प्रदेश भर के मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों में उत्तराखंड क्रांति दल से उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया और राज्य सरकार की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की ,वही नैनीताल में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार की सदबुद्धि के लिए माॅ नयना देवी मंदिर में उपवास किया।
उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में सरकार द्वारा इनवस्र्टर समिट के नाम पर भूमाफियाओं और काॅरपोरेटरों को प्रदेश की जमीन बेची जा रही है जिससे आने वाले समय में ग्रामीणों की जमीन उनके हाथों से निकल जाएगी जो आने वाले समय में हमारी संस्कृति के लिए बडा खतरा है।
इस दौरान यूकेडी ने राज्य की भाजपा सरकार को विकास और युवाओं की विरोधी बताया और कहा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में युवाओ को रोजगार देने के बदले उनसे रोजगार छिनने का काम किया है। न ही सरकार सरकारी पदों में भर्ती नहीं कर रही है जिसके चले रोजगार का संकट खडा हो रहा है।