रिपोर्ट – कान्ता पाल/ नैनीताल – नैनीताल हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि जिसमें प्रदेशभर की नदियां ,झील में राफ्टिंग वाटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग पर रोक लगने के साथ, राज्य सरकार से 2 सप्ताह में एडवेंचर्स की नीति बनाने के निर्देश देने के बाद से भीमताल, नौकुचियाताल, पाडेगाव मैं पैराग्लाइडिंग ,कयाकिंग जॉबइन ,बंद होने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से 1000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं बेरोजगार होने से युवाओं के सामने रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है एडवेंचर्स से जुड़े संचालकों ने शासन और सरकार से इस समस्या को गंभीरता से हल करने की मांग की है साथ ही ठोस रणनीति बनाकर हाई कोर्ट में पेश करने की मांग की है, वहीं सरकार से समस्या का समाधान कर बेरोजगार हुए हजारों लोगों को रोजगार देने की मांग की जा रही है नितेश बिष्ट पैराग्लाइडिंग व्यवसाय और पर्यटन गतिविधियों से जुड़ें लोगों का कहना है कि एडवेंचर्स से जुड़े लोगों ने लाखों के ऋण बैंक से लेकर अपना कार्य शुरू किया है ठीक पर्यटन सीजन में एडवेंचर एक्टिविटी बंद होने से वह बैंक की किस्त चुकाने में असमर्थ है उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ।