नई दिल्ली- कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ को बढ़ावा दे रही पाकिस्तानी सेना को भारत ने करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने नौशेरा इलाके में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को तबाह कर दिया है। सेना ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट को ध्वस्त कर दिया हैं। भारतीय सेना के मेजर अशोक नरूला ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ में मदद करता रहा है। जिसके कारण हमने ये कार्ऱवाई की। उन्होंने कहा कि नौशेरा में सेना ने पाकिस्तानी चौकियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन में रॉकेट लॉन्चर्स, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, ग्रेनेड लॉन्चर्स और बंदूकों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बर्फ पिघलने से और दर्रें पिघलने से घुसपैठ की आशंका है। अपनी चौकियों के तबाह होने से झुंझलाए पाकिस्तान ने भारतीय सेना के दावे को खारिज कर दिया है। पाक आर्मी ने कहा कि भारतीय सेना का नौशेरा में पाकिस्तानी चौकियों को ध्वस्त करने का दावा पूरी तरह से झूठा है। साथ ही पाक सेना की तरफ से भारतीय नागरिकों पर फायरिंग का दावा भी गलत है।