किशोर सिंह /अजमेर – अजमेर जिला आबकारी पुलिस नेें आज एक बार फिर से बडी कार्यवाही करते हुए किशनगढ टोल नाके के पास से करीब 50 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरे ट्रेलर को जब्त किया है।
जिला आबकारी अधिकारी एन एल राठी ने बताया कि किशनगढ टोल नाके के पास एक होटल के सामने लावारिस खडे ट्रक पर आबकारी पुलिस ने जब छापामार कार्यवाही की तब उस में तकरीबन 1हजार पेटी विभिन्न अंग्रेजी शराब की जब्त की है।
वही आबकारी पुलिस के अनुसार पकडी गई शराब हरियाणा निर्मित है बताई जा रही है जो कि राजस्थान में पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन शराब माफियाओं ने इस बार राजस्थान नंबर के ट्रक में इस अवैध शराब का परिवहन आबकारी पुलिस की नजर में धूल झोंकने के लिए किया था, लेकिन आबकारी पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया, हालांकि इस बार पुलिस ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार नहीं कर पाई, क्योंकि छापामार कार्यवाही की सूचना मिलते ही ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए वही फिलहाल पुलिस ने ट्रक में से जरुरी कागजातों को भी जब्त किया है, जिनके आधार पर अब पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी।