पानीपत – ईदगाह कालोनी में हुई मौत में विवाद

0
213

सुमित / पानीपत – पानीपत मॉडल टाउन ईदगाह कालोनी में हुई मौत का मामला विवादों में घिर गया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पत्नी ने बताया कि पति की शायद हार्ट अटैक से मौत हो गई लेकिन मृतक के भाई ने पुलिस को दिए ब्यान के मुताबिक़ उनके भाई को जहरीली चीज देकर मारा गया है l  जांच अधिकारी ने बताया फिलहाल पुलिस 174 की कार्यवाही कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के रिजल्ट के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई  जायेगी।

पड़ोसियों से मिली जानकारी अनुसार पानीपत मॉडल टाउन निवासी इंद्र काफी समय से पत्नी से अनबन के कारण अलग रह रहा था और उसकी पत्नी व् बच्चे मॉडल टाउन के पास ईदगाह कालोनी में अपने पैतृक निवास में रह रही थी उसी निवास में उसकी दूसरी बहन भी दूसरी मंजिल में रह रही थी यह मकान दोनों को मायके पक्ष से मिला हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंद्र कल रात अपने ईदगाह वाले मकान में आया हुआ था जिसकी देर रात मौत हो गई सूचना मिलने के बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची उसकी पत्नी ने बताया हार अटैक के कारण मौत हुई है लेकिन मृतक के भाई ने पुलिस को दिए ब्यान में जहर से मारा जाना ब्यान किया है और इसका आरोप अपनी भाभी यानी मृतक की पत्नी और मृतक एक अन्य पर लगाया। जांच अधिकारी अतर सिंह के अनुसार शव को मोर्चरी में रखवा दिया है फिलहाल 174 की कार्यवाही की जा रही है l