पार्टी जीती, लेकिन सीएम केंडिडेट धूमल हारे

0
172

शिमला –  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही भाजपा के लिए बड़ी जीत है, लेकिन उनके सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार चुके हैं। उल्लेखनीय है कि धूमल पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के पिता हैं। उन्हें कांग्रेस के राजिंदर राणा ने हराया है। राजेंद्र राणा ने धूमल को तीन हजार से ज्यादा वोटों से हराया है l प्रेम कुमार धूमल भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के भी उम्मीदवार थे l वे दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं l

राजेंद्र राणा की गिनती धूमल के बेहद खास लोगों में हुआ करती थी l पहले , जब धूमल के सारे चुनाव का दारोमदार राणा के कंधों पर रहता था, लेकिन धूमल सरकार के कार्यकाल के दौरान ही किसी बात को लेकर राणा और धूमल के रिश्‍ते धूमिल हो गए थे और राणा ने बीजेपी से रिश्ता तोड़ लिया था l साल 2012 में जब वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तो उन्‍हें राजेंद्र राणा का समर्थन भी बाहर से मिला था l राजेंद्र राणा बीजेपी सरकार में पूर्व सीएम धूमल के पूर्व ओसडी के मित्र थे l बाद में धूमल ने राणा को प्रदेश मीडिया सलाहकार समिति के चेयरमैन बनाया गया था l राजेंद्र राणा ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए भारी अंतर से जीत हासिल की थी l उन्होंने इस सीट पर 24,674 वोट हासिल किए थे l