नन्द लाल / शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में सरकार के लापरवाह पुलिस महकमे का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। जहां योगी सरकार के सिस्टम से इंसाफ की जंग हार चुकी एक बेबस लड़की की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इंसाफ की गुहार लगाकर हताश हो चुकी युवती ने पुलिस अधिकारियो की बेरुखी के चलते कल जहर खा लिया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मरने से पहले तरन्नुम ने एक बयान दिया है जिसमे अधिकारियों को भी अपनी मौत का जुम्मेदार बताया है। फिल्हाल पूरे मामले में जांच के आदेश दिये गये है।
तरन्नुम नाम की इस लड़की का ये बयान उसकी जिन्दगी का आखिरी बयान है जिसमें उसने न्याय न मिलने पर जहर खा कर अपनी जिन्दगी खत्म कर ली। और अपनी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है। ये मौत यूपी पुलिस के उस सिस्टम की पोल खोल रही है जिसमें सरकार महिलाओं को न्याय देने की बात करती है। थाने से दरोगा ने भगाया और पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की उम्मीद न मिलने पर तरन्नुम ने जहर पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल तरन्नुम की खुर्शीद नाम के युवक से दो साल पहले शादी तय हुई थी जिसके बाद खुर्शीद ने दो साल तक सम्बन्ध बनाये और फिर दहेज लेकर दूसरी शादी कर ली, विरोध करने पर लड़की की गांव में जमकर बेइज्जती की। सलमान लड़की के भाई ने बताया , दहेज लोभियो के खिलाफ पीड़िता ने जब थाने में शिकायत की तो दरोगा नेपाल सिंह ने फटकार कर थाने से भगा दिया। थाने में ही पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दी थी लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया। जिसके बाद तरन्नुम ने घर आकर जहर खा लिया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तरन्नुम की मौत के लिए खुद तरन्नुम पुलिस को ही जिम्मेदार बता रही थी। ये बयान तरन्नुम ने अपनी मौत से कुछ वक्त पहले ही दे दिये थे।
आप को बता दे कि थाना जलालाबाद के गुनारा की रहने वाली तरन्नुम ने इंसाफ न मिलने से हतास होकर थाने में दरोगा के सामने आत्महत्या करने की बात कही थी लेकिन दबंग दरोगा का जवाब था कि अगर वो मर जाये तो उसका पंचनामा भर देंगे। वही पीड़ित माँ मदीना की माने तो कार्यवाई के नाम पर दरोगा ने पैसे मांगे थे गरीब महिला ने अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अपने जेवर बेच कर दरोगा को पैसे दिए लेकिन दबंगो से मोटा पैसा मिल जाने से दरोगा लगातार पीड़ित परिवार को ही धमकाता रहा। लेकिन अब तरन्नुम की मौत के मामले में पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने परिजनों की तररीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये है, सुभाष चन्द्र शाक्य, एएसपी ने बताया l