प्रशासन और एंजेल माल मालिक में सांठ-गांठ,सील की कार्यवाही केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकना-स्वामी

0
208

सुमित /पानीपत – प्रशासन और एंजेल माल मालिक के बीच में सांठ-गांठ हुई है l माल को सील करने की कार्यवाही केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम है ये बात जन आवाज सोसायटी के प्रधान एवम पूर्व जिला पार्षद जोगिन्दर स्वामी ने यँहा प्रेस को जारी विज्ञप्ति ने कही।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा एंजेल माल को हाउस टैक्स न जमा करने के कारण सील किया गया है ना कि अवैध रूप से चलाए जा रहे बेंकेट हाल के कारण।उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले की जांच करवा कर इस अवैध बेंकेट हाल को सील करवाने  के आदेश के बावजूद आज इस मामले से पूरी तरह से पल्ला झाड़ चुका है और इस मामले को दबाने के लिए हाउस टैक्स न देने के नाम पर सील करवाने का ड्रामा करवा रहा क्यंकि हाउस टैक्स जमा होने के साथ ही इस माल की सील तुरन्त खोल दी जाएंगी l

स्वामी ने कहा कि आज इस अवैध बेंकेट हाल का मामला पूरे सहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन अपनी मिली भगत को छुपाने के लिए सील का ये अनोखा ड्रामा रच रहा है।क्योंकि शहर में और भी बहुत से भवन है जिनका हाउस टैक्स करोडो रुपये पेंडिंग पड़ा है लेकिन उन किसी भी भवन को सील करना तो दूर नोटिस तक नही भेजे गए।उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व मेयर और पार्षद सरदार भूपेंदर सिंह भी काफी समय से उठा रहे हैं।

स्वामी ने कहा कि जिला प्रशासन को जनहित में और लोगों के सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल बेंकेट हाल की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करने के आदेश देने चाहियें अन्यथा कही ये बेंकेट हाल भी मुम्बई  के रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की तरह लाशों के ढेर में न बदल कर खड़ा हो जाये।