बलिया – यूपी के बलिया में मंगलवार को एक लड़की की सरेराह हत्या कर दी गई। मृतका 12वीं की छात्रा थी। घटना के वक्त वो अपनी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि यह मर्डर गांव प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया है। पुलिस ने मर्डर के मुख्य आरोपी प्रिंस तिवारी और राजू यादव को देर शाम गोरखपुर से गिरफ्तार किया है ।
हत्या की ये घिनौनी वारदात उसकी छोटी बहन के सामने की गई। बांसडीह रोड थाना अंतर्गत बजहां गांव में हुई इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में पुलिस ने गांव प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की हत्या छेड़छाड़ का विरोध करने के चलते हुई। बजहां गांव निवासी जितेंद्र दुबे की 17 वर्षीय पुत्री रागिनी अपनी छोटी बहन सिया के साथ पड़ोस के गांव सलेमपुर स्थित संस्कार भारती स्कूल में पढऩे जा रही थी। इसी बीच गांव के कुछ युवक बाइक से आए और काली मंदिर के पास रागिनी को घेर लिया। इनमें से एक युवक ने उसे पकड़ा और उसका बाल पीछे खींचकर गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इससे रागिनी तड़पने लगी। यह देख हमलावर भाग निकले।