बाबा का बैग उठाए हुए Deputy AG का वीडियो वायरल, सरकार ने हटाया

0
167

पंचकुला  – सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद वायरल हुए Deputy AG के वीडियो में शुक्रवार को सुनवाई के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें गुरमीत राम रहीम का बैग उठाते  नज़र आ रहे थे  l   इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें हटा दिया है। हालाँकि वीडियो में बाबा की बेटी हनीप्रीत भी नजर आ रही है। वे जैसे ही जाने लगते हैं गुरदास सिंह सलवारा उनका बैग ले लेते हैं। यह वीडियो वायरल हुआ तो सरकार ने उन्हें आज तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल जाते वक्त राम रहीम का बैग उठाने के चलते बर्खास्त कर दिया गया है I बाबा का खास ख्याल रखने के चलते उन पर ये बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है I