बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने कोतवाल को दी धमकी

0
224

नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में प्रभारी कोतवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी ने पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा दिया है। खास बात ये है कि धमकी देने वाला शख्स खुद को बीजेपी का जिलाध्यक्ष बता रहा था। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज करके तफतीश शुरू कर दी है। दरअसल मामला थाना पुवाया का है जहां प्रभारी कोतवाल अवनीश यादव के सीयूजी नम्बर पर एक काॅल आयी जिसमें फोन करने वाले ने खुद को बीजेपी के जिलाध्यक्ष होने की बात कही और मामले में पैरवी की बात कही। जब दरोगा ने फोन पर बात करने वाले की बात ठुकरा दिया। इसके बाद खुद को बीजेपी जिलाध्यक्ष बताने वाले शख्स ने प्रभारी कोतवाली को 24 घन्टे के अन्दर खत्म करने की धमकी दे डाली।
प्रभारी कोतवाल ने धमकी की सूचना अपने आलाधिकारियों को दी। वहीं पुलिस की माने तो मौजूदा बीजेपी जिलाध्यक्ष ने किसी भी तरह के फोन करने की बात को नकार दिया है। फिल्हाल पुलिस ने फोन करने वाले अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही प्रभारी कोतवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले को
गिरफतार कर लिया जायेगा।