बुराई के रावण से पहले गन्दगी का रावण जलाया

0
145

नन्दलाल/शाहजहांपुर -यूपी के शाहजहांपुर में दश्हरे से पहले गन्दगी के एक ऐसे रावण को जलाया गया जिसे मिटाने के लिए देष के प्रधानमन्त्री ने मुहिम छेड़ रखी है। यहां सैकड़ों स्कूली बच्चों ने गन्दगी के रावण का पुतला दहन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सामुहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। स्कूलों की माने तो वो स्वच्छता के इस अभियान को लगातार जारी रखेंगे। तक्षशीला पब्लिक स्कूल में रावण के पुतले को गन्दगी का रावण बनाया गया। जिस तरह से बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए रावण के पुतले को जलाया जाता है उसकी तरह गन्दगी को खत्म करने के लिए यहां रावण का पुतला गंदगी के रूप में बनाया गया। गन्दगी के रावण का पुतला जलाने से पहले सभी स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली और कहा कि वो ना ही गन्दगी करेंगे और न ही गन्दगी करने देंगे। इसके बाद गन्दगी के रावण के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया। अरूण खण्डेलवाल, स्कूल प्रबन्धक ने बताया कि वह प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को स्कूली बच्चों के माध्यम से घर घर तक ले जायेंगे , ताकि स्वच्छता को सन्देश घर के साथ आस पास के  लोगों तक भी  पहुंच  सके।