करनाल – करनाल के शामगढ़ गांव के पुल के पास नेशनल हाइवे न०1 पर आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। अमृतसर से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जा रहे ट्रक के नीचे घुस गई। इससे ट्रक और कार दोनों में आग लग गई। आग लगने के कारण कार चालक उसकी पत्नी, 7 महीने की बेटी और उसकी सास जिंदा जल गए। ट्रक भी पूरी तरह से जल गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के हरिनगर निवासी संचित चोपड़ा, उनकी पत्नी भावना चोपड़ा, 7 महीने की बेटी तुषारिका और सास निशा भोला अमृतसर से दिल्ली आ रहे थे। वापिसी में सबह उनकी गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर करनाल से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे ट्रक के नीचे घुस गई। जोरदार टक्कर के कारण ट्रक और कार दोनों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और इस वजह से चारों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग में ट्रक चालक की जान बच गई क्योंकि ट्रक चालक बाहर निकलने में कामयाब रहा। हालांकि ट्रक जल गया है।