मदरसा अरबिया में मनाया गया धूमधाम से आजादी का जशन

0
160

नन्दलाल / शाहजहांपुर – मदरसों में जन गण मन और वंदेमातरम गीत को लेकर तमाम विरोधों के बाद भी शाहजहांपुर के मदरसों ने आजादी का जमकर जश्न मनाया। यहां मदरसों में झंडा फहराने के बाद सभी ने जन गण मन और वंदेमातरम गीत गाया। मदरसा संचालको का कहना है कि मुसलमान से पहले हम एक सच्चे हिंदुस्तानी हैं  और आजादी का जश्न, राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत गाना हमारा कर्तव्य है। दरअसल बरेली मसलक ने जन गण मन और वंदेमातरम गीत का विरोध किया था और मदरसों से राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत न गाने का आवाहन किया था। इन विरोधों को दरकिनार करते हुए सभी मदरसों ने आजादी के जश्न में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मदरसा संचालक, इकबाल मिया उर्फ़ फूल मिया  टीचर्स एसोसिएशन मदरसा अरबिया का कहना है कि जो लोग राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत का विरोध कर रहे है उन्हें न ही इसका महत्व पता है और न ही इसका मतलब। विरोध करने वाले सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे है।