मनाली (हि०प्र०) – कंगना मनाली में अपने नए आशियाने कार्तिक निवास में मनाएंगी दीपावली

0
237

रिपोर्ट-निखिल/मनाली – बालीवुड स्टार और हिमाचल की बेटी कंगना रणौत सोमवार मनाली के सिमसा में बनाए गए अपने अशियाने कार्तिक निवास पहुंचीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंगना इस बार वर्फ  की सफेद चादर से ढकी मनाली की प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर वादियों में अपने अाशियाने मे दीवाली मनाएंगी।  जिसके लिए वह मुम्बई से मनाली पहुंच चुकी है कंगना अपने माता पिता तथा भाई बहनों के साथ इस बार दीपावली मनाएंगी । अपनी बचपन की यादों को ताजा करेंगी ।

बालीवुड की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद कंगना अपने परिवार सहित त्यौहार मनाने का कोई अवसर छोडना पसंद नहीं करतीं । इस बार भी कंगना अपने परिवार सहित  तीन दिन मनाली में ठहरने के बाद मुम्बई के लिए रवाना होंगी । वहीं पर कंगना के मनाली पहुंचने पर उनके गांव सिंउसा में भी खुशी का माहौल है । गौरतलब है कि कंगना की प्रारंभिक शिक्षा मनाली में हुई है तथा उन्हें मनाली बहुत पसंद है। मनाली में घर बनाने का कंगना का सपना था । कंगना ने बताया था कि उन्हें मनाली हर पल दिल और दिमाग में रहता है । मनाली में नव निर्मित अपने घर में कंगना की यह पहली दीपावली होगी  कंगना  कहती हैं कि मनाली आ कर उन्हें मानसिक और आत्मिक शांति मिलती है । वह नई उर्जा प्राप्त कर बालीवुड लौटती हैं।