कुल्लू (हि०प्र०) – कुल्लू में राज्य स्तरीय युवा उत्सव 8 दिसंबर से प्रदेश भर के 800 युवा कलाकार भाग लेंगे

0
150
????????????????????????????????????

रिपोर्ट – कौशल/कुल्लू- 35वां राज्य युवा उत्सव 8 से 10 दिसंबर तक कुल्लू में आयोजित किया जाएगा। युवा सेवाएं व खेल विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस युवा उत्सव में प्रदेश के सभी जिलों के लगभग 800 युवा कलाकार भाषण और गीत-संगीत की 11 विधाओं में भाग लेंगे। एडीएम अक्षय सूद ने सोमवार को युवा सेवाएं व खेल विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उत्सव की तैयारियों की रूपरेखा तय की। उन्होंने कहा कि इस उत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र और देव सदन में करवाई जाएंगी। इनमें लोकनृत्यए लोकगीत, एकांकी, एकल गायन, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, तबला और पारंपरिक वाद्य वादन प्रतियोगिता
शामिल रहेगी। एडीएम ने बताया कि प्रतिभागी दलों, उनके प्रभारियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों और आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के रहने व खाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को उत्सव के सभी प्रबंधों के लिए उपसमितियों का गठन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी सुनील शर्मा ने राज्य युवा उत्सव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक लाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्य और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कैप्शन-बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम अक्षय सूद