किशोर सिंह /भीलवाड़ा – भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के विवेक धाकड ने आज उपजिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नांमाकन दाखिल किया । विवेक धाकड मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही माजी साहब का खेड़ा गांव में जन्म हुआ ।विवेक धाकड वर्तमान में भीलवाड़ा शहर में निवास करते हैं 41 वर्षीय विवेक धाकड को राजनीति में आए 9 वर्ष हो गए हैं विवेक धाकड बीए, एलएलबी, एमबीए की डिग्री हासिल कर रखी है जिसमें धाकड़ LLB गोल्ड मेडलिस्ट है विवेक धाकड मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विवेक धाकड ने 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की विधायक स्वर्गीय र्कीति बाईसा से 18540 मतों से पराजित हुए थे उसके बाद लगातार क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण व क्षेत्र में धाकड जाति के लगभग 30 से 35 हजार मतदाता होने के कारण कांग्रेस ने वापिस विवेक धाकड पर दाव खेला है । विवेक धाकड के पिता कन्हैयालाल धाकड भी भीलवाड़ा के जिला प्रमुख रहे थे। वही विवेक धाकड मंगलवार को नांमाकन दाखिल किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व काग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा,प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे सहित हजारो की संख्या मे काग्रेसजन मौजुद रहे।