मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दिया हल्द्वानी शहर को 400 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क रिंग रोड का तोहफा

0
296
हल्द्वानी – उत्तराखंड के कुमाऊँ द्वार माने जाने वाले हल्द्वानी शहर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रिंग रोड का तोहफा दिया है,400 करोड़ की लागत वाली इस सड़क योजना पर जल्द काम शुरू होने जा रहा है, जिसकी तैयारी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तेजी से  जुट गए है,
 उत्तराखंड में कुमाऊं के पर्यटक स्थलों को जाने वाले लाखों पर्यटको को हल्द्वानी के जाम में फंसने से बचाने के लिए कवायद शुरू हो गयी है,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने पहले नैनीताल दौरे में हल्द्वानी के आउटर में रिंग रोड बनाये जाने की घोषणा की है , जिसके बाद अधिकारी सीएम की घोषणा के क्रियान्वयन में जुट गए है
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से पीडब्लूडी हरकत में आया और इस योजना की फ़ाइल को तैयार करवा लिया गया है  करीब 40 किमी लंबी इस रिंग रोड में हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआं , भीमतांल और नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को शामिल किया गया है, और जल्द इसे धरातल में शुरू करने की कार्यवाही को अंतिम अमलीजामा पहनाया जा रहा है ,
 रंजीत रावत,अधिशासी अभियंता, पी डब्लू डी, ने बताया  ा
दरअसल रिंग रोड की योजना पर  पेपर वर्क पिछले कई सालों से चल रहा था, क्योंकि इसकी जरूरत लंबे समय से समझी जा रही थी, हल्द्वानी की बिधायक व  नेता प्रतिपक्ष  डॉ इंदिरा ह्रदयेश ने भी सी एम की घोषणा का स्वगात किया है , रिंग रोड पर काम शुरू करवाने के लिए पी डब्लू डी अभियन्ता रात दिन एक किये हुए है इसका प्रस्ताव लेकर उच्च अधिकारी देहरादून पहुंच चुके है ये माना जा रहा है कि रिंग रोड बनने से न सिर्फ पहाड़ो को जाने के लिए यातायात सुगम होगा बल्कि रिंगरोड के परिधि में आने वाली 5 विधानसभा सीधे विकास से जुड़ेंगी |