करनाल – मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है,इस स्तम्भ को और मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिलों में आधुनिक सुविधा से लैस मीडिया सेंटर स्थापित किये है। इन मीडिया सेंटर के स्थापित होने से सरकार की आवाज को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की राह आसान हो सकेगी।
ओएसडी ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय में स्थित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में स्थापित नवनिर्मित मीडिया सेंटर का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान मीडिया सेंटर का अवलोकन किया तथा कम्प्यूटर कक्ष में बैठकर अपने हाथ से कम्प्यूटर पर जय श्रीराम टाईप करके शुरूआत की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के मीडियाकर्मियों से वायदा किया था कि उनको बैठने के लिए निर्धारित स्थान दिया जाएगा,जिसको आज मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया सेंटर स्थापित करके पूरा कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में आज से मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर स्थापित कर दिये गए है। मुख्यमंत्री ने अपने इस ऐतिहासिक फैसले को पूरा करके अपने आप को मीडिया प्रेमी सिद्ध कर दिया है।
ओएसडी ने कहा कि मीडिया सेंटर जिला स्तर पर होना पत्रकारों के लिए जरूरी था। पत्रकार इस सेंटर में बैठकर अपनी खबरों को प्रेषित कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मीडिया सेंटर की सुविधा के लिए 10 लाख रूपये भेजे गए है। सभी सुविधाएं जिला स्तर पर एडीसी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी द्वारा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया कर्मियों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन देने की सुविधा दी है। इतना ही नहीं हरियाणा सरकार मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों के लिए बीमा की शुरूआत भी करने जा रही है। अधिक से अधिक मीडिया कर्मी मान्यता ले,इसके लिए मान्यता के नियमों में भी काफी ढील बरती गई है। प्रदेश में मीडिया कर्मियों एवं उनके निजी परिवार के सदस्यों को बीमारी व अन्य किसी दुर्घटना के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया कर्मियों के सच्चे हितैषी है।
अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार करनाल के लघु सचिवालय में सुविधाजनक मीडिया सेंटर बनाया गया है। इस मीडिया सेंटर में जिले के मीडिया कर्मी अपना कार्य कर सकेंगे। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों के लिए कम्प्यूटर कक्ष बनाया गया है तथा इस कक्ष में एक एलईडी लगाई गई है,जिस पर रोजाना की गतिविधियां जो कि प्रदेश में चल रही है, उन्हें मीडियाकर्मी देख सकेंगे। मीडिया सेंटर में एक ओर कक्ष बनाया गया है,जिसमें मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। दोनों कक्ष पूरी तरह से वातानुकूलित है। मीडियाकर्मियों के लिए अलग से वाटर कूलर आर.ओ सहित लगाया गया है। यहीं नहीं मीडिया सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।